Site icon MBNS NEWS

सरकारी कर्मचारियों को नवरात्रि की सौगात, मोदी सरकार ने बढ़ाया 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता :

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली ।

सरकारी कर्मचारियों का आखिरकर इंतजार खत्म हो गया है। मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। बताया जा रहा हे कि मोदी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। डीए बढ़ने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 18 अक्टूबर, 2023 को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें महंगाई भत्ते के बढ़ाने पर मुहर लगी है। इस बात के आसार हैं कि अक्टूबर महीने की सैलेरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगी. जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी अक्टूबर महीने के वेतन के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जा सकता है।

15 अक्टूबर से नवरात्र का त्योहार शुरू हो चुका है। 24 अक्टूबर को दशहरा है। 12 नवंबर 2023 को दिवाली है। ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Exit mobile version