मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कस्ते हुए ‘सपनों का सौदागर’ कहा, किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

0
71
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS नई दिल्ली| मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस्ते हुए सपनों का सौदागर कहा है| मीडिया को गोदी मीडिया करार देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सबकुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड है| उन्होंने आरोप लगाया है कि लोग सरकार की विफलताओं पर सवाल खड़े न करे, इसलिए मीडिया के जरिए स्क्रिप्टेड मुद्दों को मीडिया की सुर्खियां बनाई जा रही हैं| दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सब कुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड है… कोरोना ज्यादा हुआ तो “सुशांत-सुशांत”चीन ने हमारे जवान मारे तो “रिया-रिया” GDP -23% हुई तो “कंगना-कंगना”… किसान सड़को पर तो “दीपिका-दीपिका”… मोदी जी को “सपनों का सौदागर” इसीलिए तो कहते हैं।” कांग्रेस नेता यहीं नही रुके.उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कोरोना की वजह से रोज सैकड़ों लोग मर रहे हैं| यहां तक कि केंद्रीय मंत्री और सांसद मर रहे हैं लेकिन टीवी चैनलों पर हिरोईन का नशा चढ़ा हुआ है| उन्होंने लिखा,” कोविड से एक केंद्रीय राज्य मंत्री की मौत हो गयी दो केंद्रीय मंत्री अस्पताल में हैं.. उत्तर प्रदेश में दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है.. अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं और tv चैनलों की खबर है कि किस हीरोइन ने कौन सा नशा किया.” दिग्विजय सिंह अक्सर अपने चुटीले अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, वो हर मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाने पर लेते रहे हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here