Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ में मानसून परवान पर, अधिकांश जिलों में बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट :

Mbns news रायपुर|| छत्तीसगढ़ में मानसून परवान पर आ गया है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटो के भीतर कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कम बारिश के कारण सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे सरगुजा संभाग में भी झमाझम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरी हिस्से में अच्छी बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम तथा एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर लगातार कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. चक्रवाती परिसंचरण तंत्र समुद्र तल से औसत 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला गया है. इसकी वजह से प्रदेश के एक दो स्थानों पर मेघगर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस बीच छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक तापमान 35.8 डिग्री बलरामपुर में तथा सबसे कम तापमान 21 डिग्री पेंड्रारोड में दर्ज किया गया है। रायपुर में हल्की बारिश की संभावना

राजधानी में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने की वजह से सेजबहार और दतरेंगा जैसे ग्रामीण इलाकों में नगर निगम की टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. राजधानी में हल्की गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल की बारिश ने रायपुर में पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जबकि बस्तर सहित सीमांत क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.

मौसम विभाग ने प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर हुई भारी बारिश के आंकड़े जुटाए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पेंड्रा रोड में 15 सेंटीमीटर, पेंड्रा में 9 सेंमी, लाभांडी में 7, पाली, थानखमरिया, लोरमी, आरंग और कवर्धा 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं पंडरिया, बेरला, लैलूंगा, मरवाही, अभनपुर , रायगढ़, बिलासपुर माना-रायपुर-एपी व तिल्दा में 5 सेंमी और जनकपुर, तमनार तथा बोड़ला में 4 सेंटीमीटर बारिश हुई. धमधा, सहसपुरलोहारा, साजा, बेमेतरा, बालौदा, सिमगा में 3 सेंमी और पंखाजूर, मगरलोड, छुरा, बागबाहरा, पथरिया, पुसौर व चांपा में 2 सेंटीमीटर तथा कुछ और जगहों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई है.

Exit mobile version