Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव: रायपुर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ पड़ सकती हैं बौछारें,अलर्ट जारी :

Mbns news रायपुर|| छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण लबालब पानी भर गया है। वहीं मौसम को लेकर IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने बड़ी चेतावनी जारी की है। विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में एक- दो स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) होने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्‍य के अधिकांश हिस्‍सों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं गरम चमक के साथ गरज-चमक के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना जताई है। रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राजधानी में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। उत्‍तरी छत्‍तीसगढ़ के आसपास एक निम्‍न दबवा का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसून द्रोणिका छत्‍तीसगढ़ के करीब से गुजर रही है। इसी वजह से पूरे राज्य में बारिश का माहौल बना हुआ है। यह स्थिति अगले एक-दो दिनों तक बनी रह सकती है।

Exit mobile version