Mbns news रायपुर|| प्रतापगढ़ ।
महादेव बेटिंग ऐप मामले में पुलिस ने एक मास्टरमाइंड को मुंबई एयरपोर्ट से धरदबोचा है. बताया जा रहा है कि आरोपी मृगांक मिश्रा दुबई में बैठकर महादेव एप का संचालन कर रहा था. आरोपी मृगांक मिश्रा के खिलाफ राजस्थान के प्रतापगढ़ में सरकारी योजना के तहत रुपये दिलाने के नाम पर 1630 फर्जी अकाउंट खुलवाकर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. मृगांक महादेव ऐप किंग सौरभ चंद्राकर का बेहद करीबी बताया जा रहा है. यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस ने किया है।
जानकारी के अनुसार, मई 2023 में राजस्थान प्रतापगढ़ के कोतवाली थाने में कुछ लोगों ने मृगांक मिश्रा के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया था कि सरकारी योजना के नाम पर मृगांक ने प्रतापगढ़ के लोगों को रुपये का लालच देकर कई के नाम पर खाता खुलवाया था. साथ ही उनके नाम से सिम कार्ड भी जारी करवाया. इस दौरान खाताधारकों को बैंक की ओर से जानकारी मिली कि उनके खातों से करोड़ों रुपयों का लेनदेन किया गया है. लोगों ने सोचा जब उन्होंने अपने खातों से रुपयों का लेनदेन किया ही नहीं तो खातों को कौन ऑपरेटर कर रहा है. इस बात की शिकायत उन्होंने सिविल लाइन पुलिस से की. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी मृगांक मिश्रा ही खातों में करोड़ों रुपयों का लेनदेन कर रहा है. फिर जैसे ही पुलिस की कार्रवाई की भनक मृगांक मिश्रा को हुआ तब वो फरार हो गया।
इस दौरान पुलिस उसके घर रतलाम (मध्यप्रदेश) और मुंबई स्थित फ्लैट में आक्टा केस्ट बिल्डिंग लोखंडवाला कांदिवली में छापेमारी की लेकिन वो नहीं मिला. तभी पुलिस को पता चला कि आरोपी दुबई भाग गया है और वहीं से महादेव ऐप का संचालन कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया. मृगांक की तलाश पिछले छह महीने से राजस्थान पुलिस तलाश कर ही रही थी तभी पता चला की आरोपी 14 अक्टूबर को दुबई से वापस इंडिया आएगा. फिर क्या था जैसे ही आरोपी रविवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पहुंचा उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी मृगांक मिश्रा को सूरत में पेश कर 21 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है. अब पुलिस आरोपी से महादेव सट्टा ऐप के संबंध में पूछताछ कर सकती है और इससे जुड़े कई तार खुल सकते है।