Manipur violence: मणिपुर की राज्यपाल अनुसूईया उइके से महिलाओं ने मुलाकात किया और मणिपुर हिंसा के बाद उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया:

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news Raipur|| मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज लुकमाई सेलअप फाउंडेशन, मणिपुर के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन में मुलाकात की और 3 मई 2023 की हिंसक घटनाओं के बाद से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जातीय संघर्ष के कारण पिछले दो महीनों से राज्य के लोगों परेशानी हो रही है. व्यापार, शिक्षा, कृषि कार्य एवं जीवन प्रभावित हो रहा है.उन्होंने राज्यपाल से प्रदेश में सदभाव कानून एवं व्यवस्था की स्थिति स्थापित करने का अनुरोध किया. राज्यपाल ने महिलाओं से कहा कि वे सुरक्षा कर्मियों को पूर्ण सहयोग करें, जो राज्य में शांति बहाल करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. राज्यपाल ने उन्हें राज्य में जल्द शांति लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here