Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बसपा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, 9 सीटों पर नामों का ऐलान :

Mbns news रायपुर|| बहुजन समाज पार्टी ने छत्‍तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में चुनाव के लिए अभी तीन महीने का समय है, लेकिन बसपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस और भाजपा ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है। बतादें कि छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में 90 विधानसभा सीटे हैं। वर्तमान में छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है।

 

•••विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उतारे 9 उम्‍मीदवार —

~ दाऊराम रत्‍नाकर को मस्‍तुरी, ~ओमप्रकाश बाचपेई नवागढ़, ~राधेश्‍याम सूर्यवंशी जांजगीर-चांपा, ~केशव प्रसाद चंद्रा जैजैपुर,

~ इंदु बंजारे पामगढ़,

~ डा विनोद शर्मा अकलतरा,

~ श्‍याम टंडन बिलाईगढ़,

~ रामकुमार सूर्यवंशी बेलतरा,

~ आनंद तिग्‍गा सामरी से उम्‍मीदवार बनाया है। बहुजन समाज पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जे) के साथ मिलकर लड़ा था। गठबंधन के अनुसार जनता कांग्रेस ने 55 सीट और बसपा ने 45 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे थे।

Exit mobile version