Site icon MBNS NEWS

LIC Scheme : खत्म हो गई बुढ़ापे की टेंशन, एलआईसी की इस स्कीम में निवेश कर पाएं हर महीने पेंशन :

Mbns news रायपुर|| न्यू जीवन शांति पॉलिसी एक एन्युटी स्कीम है. इसमें निवेश करके आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा.

इस पेंशन स्कीम में आपको कुल दो तरह के विकल्प मिलेंगे।

एक में आपको डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ यानी एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. वहीं दूसरे विकल्प में आपको फर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ यानी दो लोगों के लिए पेंशन स्कीम खरीदने का विकल्प मिलेगा.इस स्कीम में 30 से लेकर 79 उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस पॉलिसी को खरीदने के बाद नहीं पसंद आने की स्थिति में आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं।इस स्कीम में आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है,अगर कोई व्यक्ति सिंगल व्यक्ति के लिए पॉलिसी लेता है तो उसकी मृत्यु के बाद जमा पैसे नॉमिनी को मिल जाएंगे. वहीं पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर उसे पेंशन का लाभ मिलेगा।

ज्वाइंट अकाउंट में दोनों व्यक्ति की मृत्यु के बाद यह पैसे नॉमिनी को मिल जाएंगे. इस स्कीम में 10 लाख रुपये निवेश करने वाले व्यक्ति को 11,192 रुपये की मासिक पेंशन मिल सकती है.इस पेंशन को आप हर महीने, तीन महीने या सालाना के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं. पेंशन स्कीम में निवेश के बाद आप तुरंत बाद से लेकर 20 साल की अवधि के बीच कभी भी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version