नेट पर बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग करते आए नजर KL राहुल, जानिए कब हो सकती है टीम इंडिया में वापसी :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| भारतीय क्रिकेट टीम को अपने चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है, ताकि टीम मैनेजमेंट उपलब्ध खिलाड़ियों को लेकर आगामी एशिया कप के लिए 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर सके. इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम और राहुल के प्रशंसकों के लिए यह एक सुखद खबर है।

बता दें कि, आगामी एशिया कप में इस वर्ष भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए सभी टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए सुनहरा मौका होगा. ऐसे में लंबे समय से चोटिल चल रहे राहुल भी एशिया कप की टीम में अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं. हालांकि, अंतिम फैसला उनकी फिटनेस रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा. वह फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहेबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी उनकी चोट के बारे में अपडेट किया था।

गौरतलब है कि, शीर्षक्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर राहुल ने बुधवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें राहुल नेट पर बल्लेबाजी करने के साथ ही विकेटकीपिंग का भी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो क्रिकेट प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद से ही एशिया कप में उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही हैं. एनसीए में पिछले महीनों से राहुल रिहैब का सामना कर रहे थे. हाल ही में बीसीसीआई ने अपने पांच चोटिल खिलाड़ियों को लेकर अपडेट जारी किया था, जिसमें बोर्ड ने बताया था कि राहुल बल्लेबाजी करने लगे हैं और जल्द ही स्वस्थ होंगे. इसके बाद राहुल ने खुद ही आगे का अपडेट दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here