विपक्षी एकता को केजरीवाल का ग्रीन सिग्नलः विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी AAP, जानिए इस फैसले के पीछे की बड़ी वजह :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news Raipur||दिल्ली।कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खींचतान के बीच विपक्षी एकता के लिए एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए हामी भरते हुए शामिल होने की घोषणा कर दी है। विपक्ष की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। ये फैसला दिल्ली में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद लिया गया है।

राघव चड्ढा ने बताया कि, आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी। आम आदमी पार्टी के बड़े नेता विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाएंगे। पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में ये फैसला लिया गया है। बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संजय सिंह कल सोमवार शाम को बंगलुरु जाएंगे। बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को बैठक का आयोजन होना है। इसमें अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता पर फैसला लिया जाएगा। पटना में हुई महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here