MBNS NEWS

झारखण्ड हाईकोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 नवंबर तक के लिए टाल दी है

नई दिल्ली| राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की ज़मानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई 27 नवंबर तक टाल दी गई है| 6 नवंबर की सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच ब्‍यूरो के आग्रह पर सुनवाई स्थगित हुई हैं| इसके मायने यह है बिहार विधानसभा चुनाव के लिवा वोटों की गिनती होने तक लालू को राहत नहीं मिली है| चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत पर 6 नवंबर को सुनवाई हुई| आरजेडी सुप्रीमो की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत प्रदान किए जाने की गुहार लगाई गई है|लालू के वकील देवर्षि मंडल ने कहा, आरजेडी प्रमुख इस मामले में 42 माह जेल में रह चुके हैं| इसके अलावा आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत मिलनी चाहिए| सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार के अलावा लालू की ओर से उन्हें किडनी, हृदय रोग व शुगर सहित 16 प्रकार की बीमारियां होने का भी दावा किया गया है|