जेल में बंद स्टेन स्वामी ने स्ट्रा-सिप्पर कप की मांग करी है, जवाब देने के लिए एनआईए ने 20 दिन का समय मांगा

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS मुंबई| आदिवासियों के अधिकार के लिए कार्य करने वाले फादर स्टेन स्वामी ने पर्किंसन रोग का हवाला देते हुए जेल में चाय आदि पीने के लिए स्ट्रा-सिपर कप की मांग की है| हालांकि एनआईए ने इस पर जवाब देने के लिए 20 दिन का वक्त मांगा है| फादर स्टेन ने मुंबई स्थित विशेष कोर्ट के समक्ष यह मांग रखी थी| उन्हें भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में पिछले माह आठ अक्टूबर को रांची से गिरफ्तार किया गया था| कोर्ट जेल परिसर के बाहर से यह सामग्री लाने की इजाजत दे सकती है. उसने इस मामले की सुनवाई 26 नवंबर तक के लिए टाल दी है.

स्टेन स्वामी पर्किंसन रोग से ग्रसित हैं, इससे उनका नर्वस सिस्टम कमजोर होता जा रहा है और अचानक ही उनके हाथ-पैर में कंपन होता है या मांसपेशियों में अकड़न होती है. इस कारण उन्हें रोजमर्रा के कामकाज यहां तक कि कुछ खाने-पीने में भी दिक्कत होती है. यहां तक कि फादर स्टेन स्वामी को कुछ चबाने या निगलने में भी परेशानी महसूस हो रही है. करीब एक माह तक तलोजा सेंट्रल जेल में बंद स्टेन स्वामी ने कोर्ट को दिए अपने आवेदन में कहा कि वह पर्किंसन के कारण अपने हाथ में एक गिलास भी नहीं पकड़ सकते. फिलहाल वह जेल के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here