Mbns news रायपुर|| Israel-Palestine War :
इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास के बीच युद्ध का आज दूसरा दिन है. संयुक्त राष्ट्र परिषद ने स्थिति को देखते हुए आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले में अब तक इजराइल के करीब 300 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं. जबकि 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस हमले को लेकर कहा है कि गाजा को श्मशान बना देंगे।
नेतन्याहू ने गाजा के ठिकानों को मलबे में बदलने की कसम खाई है. उधर, हमास के इजराइल पर हमलों के बाद और फिर इजराइल के पलटवार के बाद दुनिया दो धड़ों में बंट गई है. भारत समेत पश्चिमी देश यानी अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया ने इजराइल का समर्थन किया है. वहीं, ईरान समेत कई देश में हमास हमले को लेकर जश्न मनाया जा रहा है।
बता दें कि शनिवार को हमास ने इजराइल पर रॉकेटों की बौछार की गई, हमास के सैंकड़ों आतंकी गाजा पट्टी के पास के इजराइली शहरों में घुस गए. करीब 250 लोगों की हत्या के अलावा अन्य लोगों को हमास के आतंकियों ने बंधक भी बना लिया। इधर शनिवार को हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में उनके 17 मिलिट्री कंपाउंड और 4 मिलिट्री हेडक्वार्टर्स पर हमले का दावा किया है. इसमें अब तक 198 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,
1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इजराइल में घुस गए हैं. शनिवार सुबह हमास की तरफ से दागे गए 5 हजार रॉकेट से 70 इजराइलियों की मौत हुई थी और 750 घायल हुए थे. गाजा स्ट्रिप से हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था- ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे. दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी।