MBNS NEWS, रायपुर | लंबी जद्दोजहद के बाद शिक्षा विभाग ने नए सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में 236 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू 25 से 28 अगस्त के बीच होंगे। शिक्षा विभाग ने इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। इंटरव्यू के लिए लिखित परीक्षा के बाद 1225 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग तारीख में बुलाया गया है।
सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू 25 से 28 अगस्त के बीच होंगे। इंटरव्यू शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज बैरनबाजार के कौशल्या भवन में लेना तय किया गया है। साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे के बीच बुलाया जाएगा। उनके रोल नंबर के हिसाब से अलग-अलग समय में उनके इंटरव्यू लिए जाएंगे।
इसके बाद चयनित शिक्षकों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इंटरव्यू में शामिल नहीं होने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। उन्हें दूसरा मौका भी नहीं दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को दस्तावेजों का सत्यापन करवाने के लिए इंटरव्यू के समय से एक घंटा पहले वहां पहुंचना होगा।
सभी को अपने साथ मूल अंकसूचियां, जाति वर्ग वालों को मूल जाति प्रमाण पत्र लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए मिले प्रवेश पत्र और कोई एक शासकीय पहचान पत्र अपने साथ अनिवार्य रूप से लाना होगा। दस्तावेजों के बिना आए उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। दस्तावेज ओरिजनल होने चाहिए, फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।
उम्मीदवारो के नाम, उनके इंटरव्यू का समय और जहां इंटरव्यू होना है उसका कमरा नंबर सहित अन्य सभी जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। इंटरव्यू की सूचना किसी को भी डाक से नहीं भेजी गई है। इसलिए सभी उम्मीदवार वेबसाइट से नाम और समय देकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
35 हजार से ज्यादा ने दी थी परीक्षा
जिले के इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 35 हजार से ज्यादा आवेदक लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछली बार हुई भर्ती परीक्षा में करीब 23 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस बार पदों की संख्या बढ़ने की वजह से उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ गई। गवर्नमेंट स्कूल में हुई ऑफलाइन परीक्षा के बाद नतीजों की घोषणा की गई। मेरिट लिस्ट के आधार पर इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन किया गया।
तीन दिन तक चलने वाले इंटरव्यू में उम्मीदवारों से सब्जेक्ट के अलावा कौशल विकास, छत्तीसगढ़ की जानकारी समेत कई सेक्टरों के सवाल किए जाएंगे। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़ने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। पिछली बार हुई अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में भर्ती के लिए हुए इंटरव्यू में कई तरह के विवाद हो गए थे। कई उम्मीदवारों का आरोप था कि इंटरव्यू के लिए एक ही उम्मीदवार को अलग-अलग स्कूलों में भर्ती के लिए बुलाया गया था। यही वजह है कि इस बार लिखित परीक्षा के नतीजे जारी करने बड़ी सावधानी बरती गई है।