एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, निशानेबाज अर्जुन, सरबजोत और शिव की तिकड़ी ने दिलाया चौथा गोल्ड :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| हांगझोउ।

एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने प्रतियोगिता के पांचवें दिन छठा गोल्ड मेडल जीता. अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या अब 24 हो गई है।

भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं. सरबजोत सिह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है. चीन को रजत जबकि वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला. सरबजोत और अुर्जन ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई और वे व्यक्तिगत पदक की दौड़ में भी बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here