Mbns news रायपुर|| एशिया कप शुरू होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है. इस महाद्विपीय टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तिरुपति बालाजी के शरण में पहुंचे. उन्होंने अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन किए. रोहित अपनी पत्नी रीतिका और बेटी समायरा के साथ यहां पहुंचे और बड़े टूर्नामेंट से पहले मंदिर में आर्शीवाद लिया. अब उनके मंदिर में दर्शन करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. कुछ प्रशंसको ने रोहित के दर्शन करने पर उनकी तुलना विराट कोहली से कर दी।
बता दें कि, पूर्व कप्तान कोहली जब खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तो उन्होंने भी अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कई मंदिरों में दर्शन किए थे. हालांकि, रोहित और विराट इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. एशिया कप तक दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में कप्तान रोहित आगामी एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर पहुंचे, जहां उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान का आर्शीवाद लिया. रोहित की परिवार सहित दर्शन करने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि मंदिर परिसर में जाते समय रोहित के प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन रोहित के दर्शन करने पर कोहली के प्रशंसकों ने उन पर निशाना साधने लगे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए प्रशंसकों ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित अब पूर्व कप्तान कोहली की नकल कर रहे हैं. कोहली जब खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तब उन्होंने नीम करोली बाबा, वृंदावन बांके बिहारी और उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए थे. इसके बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक जड़े. वहीं, रोहित के तिरुपति बालाजी में दर्शन करने के बाद प्रशंसक जहां उनकी तुलना कोहली से कर रहे हैं. वहीं, सभी को यह उम्मीद भी है कि एशिया कप में उनके बल्लों से रन निकलेंगे।