India vs Ireland 1st T20 : बुमराह ने की शानदार वापसी,टीम इंडिया ने जीता पहला T20 मैच वापसी करते ही जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली ।

डबलिन में शुक्रवार को खेले गए वर्षा बाधित पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2 रनों से मात दी। आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन बनाए। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से पार स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन था और भारत इससे 2 रन आगे रहा। ऐसे में टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया।

टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज में धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं जिन्होंने मैदान पर लंबे समय बाद वापसी की। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट भी लिए। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और उसे 7 विकेट पर 139 रन बनाने दिए।

करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बैरी मैकार्थी (51*) के नाबाद अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने पहले टी20 मैच में शुक्रवार को 7 विकेट पर 139 रन बनाए। कमर के स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण 11 महीने खेल से दूर रहे बुमराह ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने ये दोनों विकेट पारी के पहले ओवर में ही झटके। कृष्णा ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। स्पिनर रवि बिश्नोई को भी 2 विकेट मिले और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।

कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आयरलैंड ने 11वें ओवर में 6 विकेट 59 रन तक गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद कर्टिस कैम्फर (39) और मैकार्थी ने 7वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर टीम को थोड़ा मजबूत किया। मैकार्थी ने अपना पहला अर्धशतक अर्शदीप को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here