महिला क्रिकेट में गोल्ड जीत कर भारत ने रच दिया इतिहास, श्रीलंका को 19 रनों से हराया :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली।

Asian Games 2023 Cricket Gold Medal:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। हरमन सेना ने क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 19 रनों से मात देकर भारत को टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है।

भारत ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 116 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। छोटा लक्ष्य होने की वजह से एक वक्त लग रहा था कि श्रीलंका उलटफेर करने में कामयाब रहेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना बॉलिंग का उसके पास कोई जवाब नहीं था। तितास साधु ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट झटके।

इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को पहला झटका 16 रनों पर लगा। युवा ओपनर शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर सुगंदिका कुमारी की गेंद पर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला। दोनों टीम को हाफ सेंचुरी के पार पहुंचा दिया। मंधाना हालांकि हाफ सेंचुरी के करीब थीं कि रनवीरा की गेंद पर प्रबोधिनी के हाथों लपकी गईं। उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का के दम पर 46 रन बनाए।

उनके आउट होने के बाद नई बल्लेबाज ऋचा घोष 9, हरमनप्रीत कौर 2, पूजा वस्त्रकार 2 के विकेट जल्दी गिर गए और स्कोर हो गया 5 विकेट पर 108 रन। एक छोर संभालने वाली जेमिमा भी एक खराब शॉट से अपना विकेट गंवा बैठीं। उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके के दम पर 42 रनों की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह भारत ने 7 विकेट पर 116 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए प्रबोधिनी, सुगंदिका और रनवीरा ने 2-2 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here