Mbns news रायपुर|| फ्लोरिडा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा. शनिवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारत ने पांच मैचों की सीरीज में अभी तक सिर्फ एक मैच जीता है. जबकि वेस्टइंडीज ने दो मैच जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज पिछले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. टीम इंडिया बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. हार्दिक पांड्या उमरान मलिका या आवेश खान को आजमा सकते हैं. अगर उमरान या आवेश को मौका मिला तो मुकेश कुमार या अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है।
अगर भारतीय तेज गेंदबाजों के पिछले 3 मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह कुछ खास नहीं रहा है. कप्तान हार्दिक ने 3 मैचों में 4 विकेट लेने के साथ 80 रन लुटाए हैं. अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेने के साथ 98 रन दिए हैं. मुकेश कुमार ने 2 विकेट लेने के साथ 78 रन दिए हैं।
टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी भी फिलहाल चिंता की बात है. ओपनर शुभमन गिल अभी तक फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने अब तक 3 टी20 मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं. इस दौरान वे सिर्फ 2 चौके लगा सके हैं. संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. सैमसन ने 3 मैचों में 19 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने 2 मैचों में 33 रन बनाए. लिहाजा उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया।
••• प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –
भारत : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/उमरान मलिक
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।