Mbns news रायपुर|| IND vs PAK Asia Cup 2023 आखिरकार क्रिकेट लवर्स का इंतजार खत्म हो ही गया। आज सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। आज यानी 2 सितंबर को इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतीद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
मैच की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है। वहीं, यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी।
उम्मीद यही की जा रही है कि एशिया कप 2023 का काफी रोमांचक होगा और ग्रुप स्टेज के मुकाबले के अलावा दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंच कर टूर्नामेंट के रोमांच को चरम पर पहुंचाएगा।