Site icon MBNS NEWS

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को विश्व कप में 20 साल बाद हराया, लगातार 5वीं जीत में छाए शमी-विराट :

Mbns news रायपुर|| धर्मशाला ।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत लिया है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत की यह लगातार पांचवीं जीत है. भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को शिकस्त दिया है. वहीं प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहली नंबर पर पहुंच गई है. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के 95 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं शमी 5 विकेट झटके. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच मोहम्मद शमी रहे।

भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 50 ओवर में ऑलआउट होकर 274 रन का लक्ष्य रखा. वहीं दिये गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48 ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

भारत को वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों के बाद जीत मिली है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2003 में वनडे विश्व कप में आखिरी जीत दर्ज की थी, उसके बाद टीम की यह पहली जीत है।

 

••• दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –

 

~~ भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

~~ न्यूजीलैंड : डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

Exit mobile version