IND vs BAN World Cup 2023: जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ रहना होगा सावधान, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| पुणे।

विश्व कप में अब तक अपराजित रही भारतीय टीम का सामना गुरुवार, 19 अक्टूबर को पड़ोसी देश बांग्लादेश की टीम के साथ होना है. यह मैच पुणे में खेला जाएगा. भारत ने अब तक इस विश्व कप में पहले तीनों मैचों को जीतकर सेमीफाइनल की ओर अपनी कदम बढ़ा दी है. वहीं, बांग्लादेश को इतने ही मैचों में दो हार और एक जीत मिली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार नजर आई है।

बता दें कि, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. हालांकि, रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. बांग्लादेश ने पिछले चार वनडे में भारत को तीन में पराजित किया है. बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी. खराब फॉर्म में चल रहे लिटन दास से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारतीय टीम इस मैच में बांग्लादेश को हराकर जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे इतिहास में अब तक 40 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 31 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच का परिणाम नहीं निकला है. वनडे विश्वकप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच भारत और 1 में बांग्लादेश को जीत मिली है. मैच में भारत की ओर से केएल राहुल, शुभमन गिल , विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद एहसास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here