Site icon MBNS NEWS

मोदी-शाह की मौजूदगी में आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक,CG – MP सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति :

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होने जा रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे. बैठक में इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी।

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल माने जा रहे हैं. इस लिहाज से भाजपा इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है. बैठक में तमाम चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पार्टी की प्रचार रणनीति के साथ-साथ प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चुनावी मुद्दों, कांग्रेस की फ्रीबीज़ और गारंटियों की काट और मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन की समीक्षा भी होगी. भाजपा का फोकस एक ओर पार्टी के लिहाज से कमजोर सीट पर रहेगा, जहां पहले से ही उम्मीदवारों की पहचान की जाएगी, जिससे उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

Exit mobile version