महाराष्ट्र में पांच साल पुराने गैंगरेप मामलें में तीन गांव ने पीड़िता महिला को चार आरोपियों को सजा दिलाने पर कर रहे बहिष्कार

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS मुंंबई| महाराष्ट्र के बीड जिले में गैंगरेप के चार आरोपियों को सजा दिलाने के बाद पीड़िता महिला को तीन गावं ने बहिष्कार करने का फैसला लिया है| मामलें की पुलिस तहकीकात कर रहीं हैं| महिला के बीड स्थित में घर पर ग्राम पंचायत की ओर से इस तरह का नोटिस लगाया गया है जिसमें लिखा है कि महिला का गांव में बहिष्कार किया जाता है| दरअसल, सामूहिक बलात्कार की पीड़ित यह महिला वर्ष 2015 से अपनी ‘जंग’ लड़ रही है जिसमे पांच साल बाद 2020 में मामले के चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा दे दी गई है| लेकिन इसके बाद भी इस महिला की परेशानी खत्‍म नहीं हुई हैं| न केवल इस महिला के गांव ने, बल्कि आसपास के दो और गांव ने पीड़िता का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है| मिली जनकारी अनुसार पीड़िता ने बताया है कि, ‘ग्राम पंचायत के लोग धमकी देते हैं कि जब तुमने गांव के लोगों के खिलाफ शिकायत कर उन्हें सजा दिलाई तो गाँव में क्यों रहते हो| घर के बाहर नोटिस भी लगाया है जबकि हमारा यहाँ पर कई सालों से घर है| इस पूरे मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है और पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा भी हुआ है| दूसरी ओर, गांववालों के अनुसार महिला झूठा केस करने की धमकी देती है, जिसके वजह से उन्होंने बहिष्कार करने का निर्णय किया है. ग्राम पंचायत के सदस्‍य कहते हैं, ‘गांव में हर किसी को रहने का अधिकार है लेकिन अगर बिना वजह किसी पर कार्रवाई होती है तो उसका हम विरोध करेंगे| पुलिस को अपने जांच में गांववालों से भी बात करने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए|’ फिलहाल इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है|

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleप्रधानमंत्री मोदी ने 6 राज्यों में लाइट हाउस परियोजना का किया आगाज, बेहतरीन तकनीक से निर्धनों के लिए बनाए जाएंगे घर
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here