Mbns news रायपुर|| आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला महामुकाबला अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह फैसला नवरात्रि के कारण सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है. पाकिस्तान अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर को होने वाला मैच 10 अक्टूबर को खेलेगा. इससे भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को तीन दिन का समय मिल जाएगा।
बता दें कि, नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराया जा रहा है. आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिए संपर्क किया था. आईसीसी जल्द ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगी क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुए हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए भारत का दौरा करेगी या नहीं इस पर गुरुवार को फैसला हो सकता है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली समिति को यह निर्णय करना है. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय टीम के भारत जाने का फैसला करने के लिए यह समिति बनाई थी. माना जा रहा है कि भुट्टो वाली समिति पाकिस्तान टीम को हरी झंडी दे देगी. अभी तक पाकिस्तान सरकार का जिस तरह का रवैया रहा है उससे ऐसे ही संकेत मिले हैं. पीसीबी ने पिछले दिनों कहा गया था कि उसे टीम को विश्व कप के लिए भारत भेजने से पहले सरकार की अनुमति चाहिए होगी. इसी को लेकर पाकिस्तान सरकार ने यह समिति बनाई जिसमें विदेश मंत्री के अलावा खेल मंत्री एहसान मजारी, मरयम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमां कैरा और पूर्व नौकरशाह तारिक फातमी शामिल है।