Mbns news Raipur||विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कैंसर पर स्टडी के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. डब्ल्यूएचओ (WHO) की रिसर्च के मुतबिक जितने भी सॉफ्ट ड्रिंक्स (कोल्ड ड्रिंक्स) या च्युइंगम हैं, ये कैंसर का कारण बन सकते हैं. दरअसल, कोल्ड ड्रिंक्स और च्युइंगम में मिठास के लिए मिलाए जाने वाले आर्टिफीशियल स्वीटनर इसका कारण है. ये कैंसर कारक बन सकते हैं. WHO के मुताबिक ये स्टडी जल्द ही सामने आने वाली है.
एक स्टडी में ये पाया गया है कि आर्टिफीशियल स्वीटनर ‘एस्पार्टेम’ में वो तत्व पाए जाते है, जिससे कैंसर हो सकता है. रिसर्च के मुताबिक, एस्पार्टेम एक कार्सिनोजेनिक है, जो कि बॉडी में कैंसर सेल्स को एक्टिव करने का काम कर सकता है. अगर आप किसी भी ऐसी चीज का सेवन कर रहे हैं, जिसमें एस्पार्टेम मौजूद है, तो आप कैंसर जैसी घातक बीमारी को न्योता दे रहे हैं.