Mbns न्यूज रायपुर|| राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन से प्रदेश में सिकलसेल की जांच और इससे बचाव की गतिविधियों में तेजी आएगी. राज्य सरकार पहले से ही इसके उन्मूलन के लिए गंभीरता से काम कर रही है. हाल ही में रायपुर में सिकलसेल संस्थान के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Centre of Excellence) की आधारशिला भी रखी गई है. ये बातें उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के मौके पर कही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल से राष्ट्रीय स्तर पर मिशन का शुभारंभ किया.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव रायपुर के राजातालाब हमर अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक नंदे साहू स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के मौके पर कहा कि विवाह के पूर्व और बच्चे के जन्म के पहले सिकलसेल की जांच अवश्य करानी चाहिए. छत्तीसगढ़ में हर दस में से एक व्यक्ति सिकलसेल वाहक है. सभी लोगों को इसकी जांच कराना चाहिए. सिकलसेल की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीओसी किट की भी खरीदी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता अब बढ़ रही है |