Site icon MBNS NEWS

GST Counsil Meeting: जीएसटी काउंसिल 50 वीं बैठक में कई बड़े फैसले, अब ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा मोटा टैक्स :

Mbns news Raipur|| जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। ये बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र व राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। वहीं इस बैठक में कैंसर की दवाई, ऑनलाइन गेमिंग, मूवी हॉल मे खाने-पीने को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं। बता दें कि, गेमिंग, होर्स रेसिंग, कैसिनो की पूरी कीमत पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा. इसके अलावा गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर GST का शेयर कंज्यूमर स्टेट को भी मिलेगा, इस मामले पर भी सहमति बन गई है। दरअसल, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की अध्यक्षता वाले जीओएम (GoM) ने अपनी रिपोर्ट में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गई है।

बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बताया कि सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर GST कटौती का निर्णय लिया गया है। बैठक से पहले सिनेमा हॉल में मिलने वाले फूड एंड बेवरेज पर जीएसटी को 18 फीसदी से कम करके पांच फीसदी किए जाने का प्रस्ताव दिया गया था। काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है. ये अब 5 फीसदी लगेगा, 18 फीसदी नहीं। इस फैसले के बाद अब फिल्मों के शौकीनों को सिनेमाहॉल में खाने-पीने के लिए ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी होगी।

अन्य बड़े फैसलों की बात करें तो काउंसिल ने जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी दी है जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन होने से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रिब्यूनल के बनने के बाद जीएसटी से जुड़े विवादों को आसानी से निपाटाया जा सकेगा। राजस्व सचिव ने कहा कि चार से छह महीने में ये काम करने लगेंगे

Exit mobile version