सोने के भाव में फिर से गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत, जानें क्या हैं रेट

0
84
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS, नई दिल्ली | सोने के भाव में मंगलवार को फिर से गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट सोने के भाव में नौ रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इससे दिल्ली में सोने की कीमत 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। इससे पिछले सोमवार को सोने का भाव 46,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसके साथ ही आज चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 95 रुपये चढ़कर 69,530 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई, जो इससे पहले के सत्र में 69,435 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (Commodities) तपन पटेल ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में एक रेंज के भीतर ट्रेडिंग के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 9 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।”

वैश्विक स्तर पर सोने के दाम बढ़त के साथ 1,821 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। चांदी की कीमत 27.60 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 04:38 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 169 रुपये यानी 0.36 फीसद के उछाल के साथ 47,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का दाम 179 रुपये यानी 0.38 फीसद के उछाल के साथ 47,561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:47 बजे मार्च में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 166 रुपये यानी 0.24 फीसद की तेजी के साथ 70,295 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। मई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 223 रुपये यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 71,454 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleधमतरी में नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर मार डाला; नारायणपुर में भरे बाजार पूर्व उपसरपंच को मारी गोली
Next articleभिलाई में टोल नाके पर दोगुना टैक्स वसूला तो ट्रांसपोर्टरों ने जबरन हटाये बैरियर, दिन भर में कई बार हुआ हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here