Mbns news Raipur|| प्रदेश के खाद्य मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत का बड़ा बयान सामने आया है।मंत्री भगत ने यह बयान आने वाले चुनाव में साझा नेतृत्व को लेकर दिया है।
मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा है कि चुनाव तो साझा लड़ा जाता है और इस बार भी साझा लड़ेंगे। मंत्री भगत ने मिशाल देते हुए कहा कि चुनाव तो साझा लड़ा जाता है और इस बार भी साझा लड़ेंगे, बारात सब जाते है मगर दूल्हा तो एक ही होता है। छग का दूल्हा भूपेश बघेल है और उन्ही के नेतृत्व में बारात निकलेगा, चुनाव संपन्न होगा।
मंत्रियों के टिकट कटने संबंधी भाजपा के दावों पर पलटवार करते हुए खाद्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने घर को देखे। वो कांग्रेस में ताकझांक नहीं करें तो ही बेहतर। भगत ने दावा की कांग्रेस 2023 में पुरानी जीत से भी बड़ी जीत हासिल करेगी और सरकार में वापिस लौटेगी।