MBNS NEWS रायपुर| छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुईया युइके ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 (क्र. 13 सन् 2005) की धारा 17 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डॉ. राजेश कुमार पाठक को रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, रायपुर का कुलपति नियुक्त किया है। राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा द्वारा 21 सितंबर को यह आदेश जारी किया गया। डॉ. पाठक का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्तें उक्त अधिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होगी।
![](/wp-content/uploads/2020/08/CG-Rajiv-Gandhi-Kisan-Nyay-Yojana-2020-21-1.jpg)