MBNS NEWS रायपुर ||दिल्ली में बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक हुई।साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही आगे की रणनीति परविचार–विमर्श किया गया। इसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव भी अगले साल होने हैं।
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव सी वेणुगोपाल, सांसद राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजाके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई कैबिनेट मंत्री सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुखमोहन मरकाम और टीएस सिंह देव सहित अन्य कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे।
सीएम भूपेश बोले– मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है, और बैठक में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘नवा छत्तीसगढ़‘ मॉडल के बाद लोगों के जीवन में बदलाव पर चर्चा हुई है। मंगलवार को रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि, इससे पहलेभी जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में दो बैठकें हुई थीं।