Digital Payment in G20 Summit: दुनिया देखेगी भारत की ‘डिजिटल ताकत’, सभी डेलीगेट को भेजा जाएगा 1-1 हजार रुपये ऑनलाइन, उससे करेंगे खरीदी :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली ।

देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। भारत के पास पहली बार G20 की मेजबानी आई है और इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेता भाग लेने वाले हैं। इस मौके को भारत भी कई तरह से भुनाने का प्रयास कर रहा है। G20 शिखर सम्मेलन में आने वाले सभी प्रतिभागियों को देश की डिजिटल क्षमताओं से अवगत कराना उनमें से एक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार की योजना है कि इस दौरान जी20 के डेलिगेट्स को भारत की उपलब्धियों के बारे में पता चले। जैसे डिजीलॉकर, आधार और यूपीआई आदि। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की योजना है कि सम्मेलन के दौरान UPI के माध्यम से सभी डेलिगेट्स को पैसे भेजे जाएं। सभी डेलीगेट्स को 1-1 हजार रु देने का प्लान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि सम्मेलन में 1 हजार रु से अधिक डेलिगेट्स के हिस्सा लेने की संभावना है।

सरकार सभी संभावित डेलिगेट्स का वॉलेट बनवा रही है। G20 शिखर सम्मेलन के दौरान सभी के वॉलेट में एक-एक हजार रु UPI से ट्रांसफर किए जाएंगे। वे इन पैसे का उपयोग शिखर सम्मेलन पर लगे स्टॉल से सामान खरीदने में कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की कोशिश है कि दूसरे देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं को पता चले कि डिजिटल पेमेंट भारत में अब कितना आसान हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here