MBNS NEWS, बॉलीवुड | दीया मिर्जा और उनकी दूसरी शादी लगातार सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने अपनी शादी में रस्मों को पूरा करवाने वाली महिला पुरोहित शीला अत्ता के बारे में सोशल मीडिया पर एक लम्बी पोस्ट शेयर की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके विवाह में न तो कन्यादान हुआ न ही विदाई। उनकी शादी पूरी तरह ईको-फ्रैंडली रही। दीया ने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की है।
बचपन की दोस्त अनन्या की आंटी हैं शीला
दीया ने पोस्ट में लिखा- जिस आंगन में मैंने पिछले 19 साल से हर सुबह बिताई थी, वह हमारी साधारण और निजी शादी की सेरेमनी के लिए बेहद जादुई जगह बन गई थी। हमें गर्व है कि हम ऐसी शादी करने में सफल रहे जो पूरी तरह से प्लास्टिक और वेस्ट से मुक्त रही। जो थोड़ी बहुत सजावट थी वह भी पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल और नैचुरल मटेरियल से हुई थी।
सबसे बड़ी बात हमारे वैदिक विवाह को महिला पुरोहित ने संपन्न करवाया। मैंने कभी किसी महिला पंडित को तब तक विवाह करवाते हुए नहीं देखा था, जब तक कुछ साल पहले मैंने अपनी फ्रैंड अनन्या की शादी अटैंड नहीं की थी। अनन्या ने ही हमारी शादी में शीला अत्ता को रस्में निभाने के लिए लाकर खास तोहफा दिया था। मैं उम्मीद करती हूं कि बाकी कपल्स भी इसका अनुसरण करेंगे।
साथ ही हमने कन्यादान और बिदाई की रस्म को भी नहीं निभाया। बदलाव हमारी पसंद से ही होता है, ऐसा ही है न?