Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा : कांग्रेस घोषणा पत्र समिति में अध्यक्ष के रूप में नही रहूंगा,जानिए वजह :

Mbns news Raipur|| छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते घमासान मचा हुआ है। चुनावी साल में प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा भी शुरू हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद टीएस सिंहदेव भी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन इस बीच डिप्टी सीएम सिंहदेव ने बड़ी बात कही है।मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति में मैंं अध्यक्ष के तौर नहीं रहूंगा। मुझे नहीं लगता कि समय उतना बचा है। पिछली बार लोगों से मिलकर काम किया था, लेकिन इस बार अब समय नहीं है। उस हिसाब से मैंने कहा है कि मैं नहीं रह पाऊंगा। हां लेकिन समिति में सदस्य के रूप में हमेशा उपलब्ध रहूंगा।

वहीं, केदार कश्यप के जय वीरू की जोड़ी वाले बयान पर सिंहदेव ने कहा कि शोले पिक्चर को रिलीज हुए बहुत साल हो गए हैं। अब नई जोड़ी है काका बाबा की है, जो ताबड़तोड़ हिट होने वाली है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अहम भूमिका थी। डिप्टी सीएम सिंहदेव अलग-अलग लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मांगों के अनुसार ही चुनावी घोषणा पत्र तैयार किए थे।

Exit mobile version