मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा CSK का खतरनाक खिलाड़ी,अब कभी नहीं खेल पायेगा क्रिकेट,कोर्ट ने देश छोड़ने पर लगाया प्रतिबंध :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| क्रिकेट के दुनिया में अक्सर फिक्सिंग के आरोप लगते रहते हैं और कई बार कई क्रिकेटर इसमें फंस भी जाते हैं जिसके बाद से उनका क्रिकेट करियर ख़राब हो जाता है और पूरी दुनिया में उनको आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इन दिनों पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के जाने-माने स्पीन गेंदबाज सचित्र सेनानायके फिक्सिंग के चक्कर में बुरी तरह फंसते हुए नज़र आ रहे हैं।

श्रीलंकाई खिलाड़ी सचित्र सेनानायके इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन अब फिक्सिंग के आरोप के चलते वो बुरी तरह फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. श्रीलंका के कोर्ट ने तो सेनानायके को देश छोड़ने पर प्रतिबंध तक लगा दिया है।

सचित्र सेनानायके श्रीलंका के घातक स्पीन गेंदबाज माने जाते हैं और उन्होंने अपने करियर में श्रीलंका के लिए 74 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें 1 टेस्ट के 2 पारियों में 4.17 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी किया है तो वहीं वनडे के 49 मुकाबलों के 47 पारियों में 4.76 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 53 विकेट अपने नाम किया है और टी-20 इंटरनेशनल में सेनानायके ने 24 मुकाबले खेले हैं जिसके 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 6.77 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट हासिल किया है।

हालांकि, सचित्र सेनानायके पर साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था जिसकी जांच जारी है. लेकिन हाल ही में कोर्ट ने इस मामले में बड़ी कार्यवाई करते हुए उनको 3 महीने तक देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यानी अगले 3 महीने तक सचित्र सेनानायके विदेश यात्रा नहीं कर पांएगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचित्र सेनानायके इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी ने अपने टीम में शामिल किया था. इसके अलावा आईपीएल में सचित्र सेनानायके एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के भी हिस्सा रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here