MBNS NEWS | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाईंट CSIR-UGC नेट जून 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड चेक कार्ड चेक कर सकते हैं।
NTA ने रिजल्ट के साथ ही परीक्षा की फाइनल “आंसर की” भी जारी कर दी है। कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल पर विजिट कर “आंसर की” चेक कर सकते हैं।
नवंबर में हुई थी परीक्षाएं
NTA ने CSIR-UGC नेट जून 2020 का आयोजन 19, 21 और 26 नवंबर को देश के 225 शहरों में निर्धारित 569 परीक्षा केंद्रों पर किया था।
हालांकि, तमिलनाडु में आये निवार तूफान के चलते परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की गई थी।
एजेंसी की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 2,62,692 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1,71,273 कैंडिडेट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
ऐसे देखें परिणाम
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और सिक्यूरिटी पिन भरकर सबमिट करें।
सबमिट करते ही स्कोर कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।