Mbns news Raipur||मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल के 171 रन और अश्विन के 12 विकेट की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 1 पारी और 141 रन से हरा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 221 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 182 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 76 रनों की परफेक्ट टेस्ट इनिंग खेली।
टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर पारी घोषित की और बदले में वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर समेट दिया। विंडीज पहली इनिंग में भी 150 रन ही बना सकी थी। पहली पारी में पंजा खोलने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में भी 71 रन देकर 7 शिकार किए। अपने डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले यशस्वी सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
यशस्वी से पहले प्रवीण आमरे, आरपी सिंह, अश्विन, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ यह कारनामा कर चुके हैं। जीत के बाद आर. अश्विन ने कहा कि मैंने भी साल 2011 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट चटकाए थे और डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। यशस्वी की शुरुआत शानदार रही है और मुझे लगता है कि वह आने वाले समय में भारतीय टीम का मैच विनर खिलाड़ी बने.
मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद यशस्वी जायसवाल खासे भावुक नजर आए। धमाकेदार डेब्यू के बाद उम्मीद है कि 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल का संघर्ष रंग लाएगा। यशस्वी अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को ढेरों मुकाबले जिताएगा। शतकों का अंबार लगाएगा। अपनी बल्लेबाजी से मचाएगा जमकर बवाल शतकों की बौछार करेगा यशस्वी जायसवाल