Cricket Update : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शमी, केएल, रोहित, विराट की हुई छुट्टी :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| 3 अगस्त से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाना है। दूसरा और तीसरा मैच गुयाना में जबकि चौथा और पांचवां मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

सीरीज का आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाना है। इसी बीच खबर है कि जिस टीम इंडिया का एलान हुआ है, उसमे से बड़े-बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है। आइये जानते हैं, क्या है मामला –

दरअसल, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान अजित अगरकर की चयन समिति ने कर दिया है, जिसमे से कई अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टी20 टीम से जिन खिलाड़ियों की छुट्टी हुई है, उसमे नियमित कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।

चयनकर्ताओं ने इन खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर करके इस बात के संकेत दे दिए हैं कि इन्हें अब आने वाले समय में टी20 टीम में जगह अब शायद ही मिले। कई दिग्गजों को का कहना है कि इन्हें एशिया कप और विश्व कप को ध्यान में आराम दिया गया है लेकिन पर्दे के पीछे का सच यही है कि इन खिलाड़ियो की अब टी20 टीम में शायद ही वापसी हो।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टी20 टीम का ऐलान हुआ है, उसकी कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। हार्दिक को कप्तानी देने का मतलब साफ़ है कि वो आने वाले समय में टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हैं।

यही कारण है कि चयनकर्ता हार्दिक को बार-बार टी20 टीम की कमान सौंप रहे हैं और कहा ये भी जा रहा है कि आने वाले समय में वनडे और टी20 में वही भारत के परमानेंट कप्तान बनेंगे। बता दें कि विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तिलक वर्मा को मौका दिया गया है। साथ ही ये टीम युवा खिलाड़ियों से भरी पड़ी है।

>>> वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया :-

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

  • TAGS
  • #team-india#
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleछत्तीसगढ़ :अगले साल से प्रदेश भर में होंगे छात्रसंघ के चुनाव, युवा वोटरों के सवाल पर CM का बड़ा ऐलान :
Next articleConjunctivitis Eye: देशभर में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, जान लीजिए लक्षण और बचाव के तरीके :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here