देश में कोरोना टीकाकरण का आज छठा दिन है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 जनवरी से लेकर गुरुवार शाम छह बजे तक 9,99,065 लोगों को टीका लगाया गया है, वहीं विशेष रूप से गुरुवार की बात करें तो शाम छह बजे तक सभी राज्यों में 1,92,581 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। आज राहत की बात यह रही कि एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने बताया कि 20 तारीख को इंट्राक्रैनील रक्तस्राव होने के बाद गुरुवार को एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे कि 16 जनवरी को टीका लगाया गया था। व्यक्ति को उदयपुर, राजस्थान के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है और यह मामला वैक्सीनेशन से संबंधित नहीं है। वहीं उन्होंने बताया कि आज किसी की मौत की सूचना नहीं है।
दूसरे चरण में पीएम मोदी भी लगवाएंगे टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में पीएम मोदी को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। वहीं इसी चरण में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में उन सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है जिनकी उम्र 50 वर्ष के ऊपर है।
ऐसे में वैसे मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है उन्हें दूसरे चरण के दौरान कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि इसकी निश्चित तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आंध्र प्रदेश में हफ्ते में 6 दिन टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आंध्र में सबसे ज्यादा हफ्ते में 6 दिन और मिजोरम में 5 दिन टीका लगाया जाएगा। वहीं, गोवा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हफ्ते में दो दिन वैक्सीनेशन होगा।
इन राज्यों में 4 दिन टीकाकरण
अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हफ्ते में 4 दिन वैक्सीनेशन होगा।
इन राज्यों में 3 दिन टीकाकरण
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड और ओडिशा में हफ्ते में तीन दिन ही टीकाकरण के लिए रखे गए हैं।