MBNS NEWS, रायपुर | राजधानी में पूरे पांच माह 20 दिन बाद कोरोना संक्रमितों की 400 के पार पहुंच गई है। पिछले साल 30 सितंबर के बाद एक बार फिर इस तरह के हालात बने हैं। सितंबर में कोरोना जब रायपुर में पीक पर था, तब रोजना औसतन चार सौ से ज्यादा केस मिल रहे थे। नए केस के साथ रायपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंचने लगी है।
राजधानी में उच्च शिक्षा विभाग के 2 बड़े अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए। केवल मार्च के 20 दिन में ही रायपुर में 3,478 केस मिल चुके हैं। इनमें भी सोमवार से शनिवार के बीच केवल 6 दिन में ही 1914 केस मिले हैं। शहर के जिन इलाकों में संक्रमण का इन दिनों ज्यादा फैलाव देखा जा रहा है, वहां शनिवार को भी एक बार फिर बड़ी संख्या में संक्रमित निकले हैं।
तेजी से कंटेनमेंट जोन की तरफ बढ़ रहे पुराने शहर के अमलीडीह इलाके में शनिवार को फिर 11 संक्रमित मिले। इनमें पांच परिवारों में 11 से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं पॉजिटिव आए लोगों में 17, 19,12 और 8 साल उम्र के बच्चे और युवा भी हैं।
सीएमओ का जवाब – बंद कमरों में पार्टियां, भीड़भाड़ से मुसीबत बढ़ी
रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल के मुताबिक इस पूरे हफ्ते में लगातार केस बढ़कर 400 के पार पहुंच गए हैं। इसकी वजह घरों होटलों और अन्य जगहों पर बंद कमरों में हो रही पार्टियां इसकी सबसे बड़ी वजह है।
यही नहीं, भीड़भाड़ और सामूहिक आयोजन भी इसके पीछे एक कारण है। ज्यादातर लोग इन जगहों पर मास्क दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। एसी वाले कमरों में बिना मास्क के संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के खांसने छींकने से संक्रमण बहुत जल्दी फैल जाता है। होली के नजदीक आते ही ऐसी पार्टियां बहुत ज्यादा बढ़ रही है। लोग सावधान नहीं रहेंगे, तो खामियाजा बीमारी के रूप में ही भुगतना पड़ेगा।
शंकर नगर हॉट स्पॉट, 16 पॉजिटिव मिले
शंकर नगर में शनिवार को 16 से अधिक पॉजिटिव मिले हैं। चौंकाने वाली बात है कि यहां मिले संक्रमितों में ज्यादातर की उम्र 45 साल से अधिक है। पॉजिटिव में एक ही परिवार के दो बुजुर्गों की उम्र 80 साल से अधिक है। यही नहीं यहां पांच बुजुर्ग ऐसे हैं जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है। शंकरनगर में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
20 मार्च को पॉजिटिव निकले लोगो में ज्यादा उम्र की महिलाएं भी है। रायपुर के कोटा इलाके में 13, टाटीबंध और चंगोराभाटा, समता कॉलोनी में 10 से ज्यादा, तेलीबांधा, खम्हारडीह, फाफाडीह, दलदलसिवनी, मोवा और संतोषीनगर जैसे इलाकों में सात से अधिक केस मिले हैं। शहर के आउटर के इलाकों में बिरगांव में 6, अभनपुर और तिल्दा में 10-10 केस मिले हैं।
426 केस, इन इलाकों में ज्यादा मिले संक्रमित
शंकरनगर, अमलीडीह, टाटीबंध, तेलीबांधा, देवेंद्र नगर, संतोषी नगर, खम्हारडीह, लक्ष्मीनगर, समता कॉलोनी, मोवा, दलदल सिवनी, कबीरनगर, कोटा।