Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली ।
इसी साल के नवम्बर-दिसंबर में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एआईसीसी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की ओर केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। इस केंद्रीय समिति में कांग्रेस के शीर्ष 16 नेताओं को जगह दी गई है। समिति में छत्तीसगढ़ की तरफ से प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को भी शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ के उप डिप्टी CM और सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव को आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। टीएस सिंहदेव प्रदेश के अकेले नेता है जो इस सूची में जगह बना पाएं। हालांकि इस कमेटी में देश के सिर्फ 16 कांग्रेस नेताओं को ही जगह मिल पाई है।
वही अब भाजपा इस सूची को लेकर कांग्रेस पर तंज कस रही है। बीजेपी के नेता केदार गुप्ता ने दावा किया है कि आलाकमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से असंतुष्ट नजर आ रहा है। इस तरह कांग्रेस में दो खेमा हो गया है।