CM भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर उन्हें किया नमन, राजीव भवन में संगोष्ठी का आयोजन, सीएम भूपेश और मरकाम होंगे शामिल

0
16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS, रायपुर | नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आज सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम राजीव भवन में आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। बता दें कि दोपहर 12ः40 को राजीव भवन शंकर नगर में संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में विशेष वक्ता भी शामिल होंगे।

वहीं इस मौके पर आज सीएम बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी को 125वीं जयंती पर उन्हें नमन किया है। नेता जी के प्रति अपने श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए सीएम बघेल ने कहा है कि नेताजी ने आजादी की लड़ाई को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने “तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा” जैसे फौलादी नारों से अंग्रजों के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों का आव्हान कर उन्हें जागृत किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर स्वाधीनता आंदोलन को मजबूती प्रदान की। भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष और अमूल्य योगदान के लिए नेताजी सदा याद किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here