Site icon MBNS NEWS

News update :CM भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना, कहा- बीजेपी में नेतृत्व का अकाल, जिन्हें BJP की आइडियोलॉजी पता नहीं, वह बनाएंगे घोषणा पत्र :

Mbns news Raipur|| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिला के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम वहां पहुंचकर माता बिंदेश्वरी बघेल पार्क का लोकार्पण और मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. रवानगी से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और अन्य मुद्दों पर भी अपना बयान दिया।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने 2013 में संकल्प लिया था. किसानों का दाना-दाना धान खरीदेंगे. डबल इंजन की सरकार ने फैसला लिया 10 क्विटल धान खरीदेंगे. क्यों उस समय दाना-दाना धान नहीं खरीदा गया ? बोनस क्यों नहीं दिया गया, किसके कहने पर रोका गया. रमन सिंह किसानों को ठगने का काम किया. हमने 20 क्विटल धान खरीदने की बात की तो श्रेय लेने में लगे हुए है. 2018 में जनता ने 15 सीटों पर बीजेपी को समेट दिया। झूठ के सहारे जनता के बीच नहीं जा सकते. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं. हर वर्ग को ठगने का काम रमन सिंह ने किया।

जिन्हे भाजपा को आइडियोलॉजी पता नही,वह बनाएंगे घोषणापत्र :- विजय बघेल को घोषणा पत्र की जिम्मेदारी दी गई है.  विजय बघेल तो खुद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए है. बीजेपी में नेतृत्व का अकाल हो गया है।

>>>बीजेपी के आरोप पर सीएम का पलटवार :-

बीजेपी के धान खरीदी वाले आरोपों पर सीएम बघेल  मैं इनकी सब बातें मानने को तैयार हूं. केवल बताए की 2014 में बीजेपी ने 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का फैसला क्यों किया ? केंद्र सरकार कर रही है तो रोका किसने, किसानों की धान खरीदी करने से, रमन सिंह और बीजेपी बताए. पिछले साल 107 लाख मैट्रिक टन खरीदे थे, इस साल 125 से 140 लाख मैट्रिक टन तक जाएगा.  लाखों किसानों के भविष्य के साथ क्यों खिलवाड़ किया और आर्थिक क्षति क्यों पहुचाई।

Exit mobile version