सीएम बघेल आज किसानों को देंगे 1104 करोड़, राहुल गांधी वर्चुअली रहेंगे मौजूद

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS, रायपुर | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त के एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रूपए और गोधन न्याय योजना के 7 करोड़ 55 लाख रूपए पशुपालकों के खाते में करेंगे।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। अब तक किसानों को तीन किश्तों में 4500 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार प्रमाणित बीज उत्पादक 4777 किसानों को तीन किश्तों में 23 करोड़ 62 लाख रूपए तथा गन्ना उत्पादक 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और आदान सहायता के रूप में 74 करोड़ 24 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

किसान न्याय योजना में अब तक किसानों को 4597 करोड़ 86 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। गोधन न्याय योजना में अब तक पशुपालकों को 80 करोड़ 42 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह प्रदेश में हरेली पर्व के अवसर पर पशुपालकों को अतिरिक्त आमदनी का जरिया उपलब्ध कराने के लिए 2 रूपए प्रति किलो की दर पर गोबर की खरीदी के लिए गोधन न्याय योजना की शुरूआत गई है।

इस योजना में गोबर विक्रय की राशि का पाक्षिक भुगतान किया जाता है। पशुपालकों से खरीदे जाने वाले गोबर से गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। गौठानों में 15 मार्च तक 1 लाख 18 हजार 611 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है, जिसमें से 83 हजार 900 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय भी किया जा चुका है। गोधन न्याय योजना में 1 लाख 62 हजार 497 पशुपालक को लाभ मिल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here