Site icon MBNS NEWS

बदली गईं छत्तीसगढ़ की चुनाव पर्यवेक्षक,कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जारी किया आदेश मीनाक्षी नटराजन की जगह इन्हें मिली जिम्मेदारी :

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली।

कांग्रेस ने बीते 31 जुलाई को पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर की नियुक्ति की थी. इसमें छत्तीसगढ़ के लिए प्रीतम सिंह सीनियर ऑब्जर्वर और मीनाक्षी नटराजन ऑब्जर्वर को बनाया गया था. अब कांग्रेस अध्यक्ष ने मिनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का ऑब्जर्वर बनाया है. वहीं छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद को दी गई है। छत्तीसगढ़ के साथ अन्य चार राज्यों में नियुक्ति की गई थी. जिसमें मध्यप्रदेश में रणदीप सुरजेवाला सीनियर ऑब्जर्वर और चंद्रकांत हंडोरे ऑब्जर्वर को कमान सौंपी गई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 की चुनावी तैयारियों की निगरानी के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इसका आदेश जारी किया था।

Exit mobile version