News Update छत्तीसगढ़ : अंग्रेजी शराब की बोतल में मिला कीड़ा,शराब प्रेमियों के जान से खिलवाड़ कर रहा आबकारी विभाग,भट्ठी में नही देते बिल फिर भी कहा बिल दिखाओ :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news Raipur||अंबिकापुर। बतौली के अंग्रेजी शराब दुकान में मैकडोवल्स नंबर 1 शराब की बोतल में कीड़ा मिला है। इससे शौकीनों के बीच हंगामा मच गया है। शराब खरीदने गए डाक्टर ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। शराब दुकान से खरीदे गए बोतल में कीड़ा मिलने के बाद ग्राहकों ने हंगामा कर दिया और दुकान के कर्मचारियों पर मिलावट करने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि, अम्बिकापुर में सरकारी शराब दुकान में मिलावट करते पकड़े गए कर्मचारियों की घटना के बाद बतौली में भी खाली बोतल, ढककन बरामद हुए थे। कर्मचारियों पर आरोप है कि, महंगी शराब की बोतलों से शराब निकालकर कम कीमत वाली शराब बोतल में भरकर बेच दिया जाता है। वहीं नंबर 1 की बोतल में कीड़ा निकलने के बाद आमजन का कहना है कि, बतौली में भी उच्चाधिकारियों की नाक के नीचे बड़े स्तर पर नकली शराब का धंधा पनप रहा है और कर्मचारी मिलावट कर रहे हैं।शिकायत के लिए बिल जरूरी, दुकान वाले बिल देते नहीं

इस संबंध में जिला आबकारी निरीक्षक श्री मरकाम ने कहा कि, शराब में कीड़ा निकलने की शिकायत नहीं मिली है, कार्रवाई के लिए शराब खरीदी का बिल रहना अनिवार्य है। यदि कोई बिल सहित शिकायत करता है तो जरूर जांच होगी। वहीं आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में सरकारी तौर शराब बेची जा रही है, फिर भी शराब दुकानों के कर्मचारी किसी भी ग्राहक को बिल नहीं देते। ऐसे में शिकायत की तो कोई गुंजाइश ही नहीं बचती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here