Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़: पत्नी की सहेली ने जमीन दिलाने के नाम से वसुले 11 लाख रुपये,न्यूड वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल:

Mbns news रायपुर|| बिलासपुर।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का एक एलआईसी एजेंट (LIC Agent) हनीट्रैप (Honeytrap) में फंस गया। पहले तो उसकी पत्नी की सहेली ने जमीन दिलाने के लिए पहले एजेंट से 11 लाख रुपए वसूले। जब जमीन नहीं मिली तो पीड़ित ने पैसों की मांग करने लगा। इस पर युवती ने एक नई चाल चली और एजेंट को शराब पिलाकर उसका न्यूड वीडियो बना लिया। फिर गिरोह के साथियों से उसे पिटवाया। साथ ही ब्लैकमेल (blackmail) करते हुए 12 लाख रुपए की मांग करने लगी। यह मामला एक साल पुराना है जो एजेंट के शिकायत के बाद सामने आया है।

दरअसल, कोरबा (korba) जिले के कटघोरा निवासी राजप्रकाश जायसवाल, पिता जीवनलाल (37) एलआईसी का काम करता है। उसने बताया कि, उसकी पत्नी की सहेली शबनम अली बिलासपुर (bilaspur) के तालापारा में रहती है। साल 2022 में शबनम ने असगर खान से उसकी मुलाकात कराई। असगर खान ने खुद को प्रापर्टी डीलर (property dealer) बताया। साथ ही एलआईसी में प्रापर्टी डीलर का पैसा इन्वेस्ट कराने में मदद करने की बात कही। दोस्ती के बाद उसने असगर से जमीन दिलाने की बात कही।

असगर ने उससे कहा कि, वह उसे सिरगिट्टी (Sirgitti) क्षेत्र में जमीन दिलाएगा। तब शबनम ने जमीन दिलाने की बात पक्की की। उनकी बातों में आकर उसने अलग-अलग किश्तों में शबनम और असगर को 11 लाख दे दिए। इस के बाद उनकी लगातार मुलाकात होने लगी। फिर एक दिन उसे पता चला कि, उसकी पत्नी का असगर के साथ अवैध संबंध है। ये जानने के बाद उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। इस घटना से वह सदमे में था।

शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

इसके कुछ दिन बाद शबनम ने उससे कहा कि, उसके पास उसकी पत्नी और असगर के अश्लील फोटो और वीडियो हैं, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। इसके एवज में उसने फिर से उससे पैसे मांगे। फोटो-वीडियो वापस देने के बहाने शबनम ने उसे मोपका में उसके दोस्त के घर बुलाया। जहां अजगर खान अपने कुछ साथियों के साथ पहले से ही मौजूद था। उसने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल, कार की चाबी और पैसे लूट लिए। इस दौरान जमकर पिटाई कर उसके कपड़े उतारे और न्यूड वीडियो बना लिया।

फिर शबनम इस वीडियो को दिखाकर उसे झूठे केस में फंसाने, उसके साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाने लगी और उसे ब्लैकमेल करने लगी। जमीन के 11 लाख रुपये, पत्नी और कार छीनने के बाद झूठे केस में फंसाने की धमकियों से परेशान होकर एलआईसी एजेंट ने पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Exit mobile version