छत्तीसगढ़ : भाजपा का अनोखा प्रदर्शन,कांग्रेस सरकार का विकास कार्यों को दूरबीन से ढूंढने निकले पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत,भाजपा ने किया भूपेश बघेल के झूठ को बेनकाब :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में पूरा दमखम दिखा रहीं हैं। वहीं आज राजधानी रायपुर में भाजपा ने अनोखा प्रदर्शन किया। भाजपा दूरबीन लेकर कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को ढूंढने निकली. यह प्रदर्शन पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपा ने इस प्रदर्शन को ‘दूरबीन से विकास ढूंढो अभियान’ का नाम दिया है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता रायपुर पश्चिम विधानसभा के चारों दिशाओं में दूरबीन लेकर विकास ढूंढ रहे हैं।

इस दौरान राजेश मूणत ने कहा कि 36,000 करोड़ रुपये के काम की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी. लोकार्पण भूमि पूजन किया वह कहां है ? कौन सा काम राजधानी में किया ? आज दूरबीन लेकर जनता के बीच घूम रहे हैं पूछ रहे हैं विकास कहां हैं ? लबालती नालियां, टूटी हुई सड़के, इस शहर का वातावरण बिगड़ गया है, न एक रोड बनाना, न खंभा लगा, ना गार्डन बनाना, स्कूल, कॉलेज, फ्लाईओवर बाईपास कुछ नहीं बना. आखिर में क्या हुआ, गौमाता के नाम पर लूट खसोट इस रायपुर ने क्या किया ? राजधानी छत्तीसगढ़ की है यह विकास के काम है, आज कोई काम नहीं हुआ आज हम जो सड़कों से हम निकल रहे हैं 15 साल की सड़क हैं 5 साल में कुछ नहीं हुआ दूरबीन के माध्यम से ढूंढ रहे हैं।

मूणत ने आगे कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल का कोई काम तो बताये, जो हम चालू करके गए वह पुराने एक्सप्रेस हाईवे स्काईवॉक अधूरा रह गया, चुनाव आया तो घोषणा कर रहे हैं कहां है रायपुर का विकास कांग्रेस पार्टी अपने आईने से देख रही है जब सही लग रहा है तो सही किया होता निर्णय कर दें।

राजेश मूणत ने कहा कि आज जिस तेलीबांधा फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण का भूमिपूजन किया गया है, उसके निर्माणकार्य के लिए बजट की मंजूरी भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में साल 2017 में ही दे दी गई थी, लेकिन भूपेश बघेल सरकार के काम की गति ऐसी थी की उनकी सरकार ने शायद कमीशन खोरी के चक्कर में जानबूझकर 5 साल तक उसका निर्माण रोककर रखा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 5 साल बाद “एक्सप्रेस वे फ्लाईओवर” का लाभ नजर आ रहा है, जबकि पूर्व में बने “एक्सप्रेस वे को जानबूझकर बाधित कर रखा गया था. बघेल ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए “एक्सप्रेस वे” को जांच के दायरे में डालकर जनता को उसका लाभ लेने से वंचित कर दिया. 5 साल होने के उपरांत आज तक जांच में कुछ नहीं निकला।

मूणत ने कहा, आज भूपेश बघेल जिस “खारून रिवर फ्रंट निर्माण” का श्रेय लेने के लिए अपनी पीठ थपथपा की कोशिश कर रहे हैं, किंतु जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आवास एवं पर्यावरण मंत्री के तौर पर मैंने इसे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, तब यही कांग्रेस इसका विरोध करती दिखती थी।

शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य के भूमिपूजन को राजेश मूणत ने दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण को लेकर भाजपा के शासनकाल में सर्वे करवाया गया था, अगर वाकई में कार्य को अमलीजामा पहनाने मंशा होती, तो 5 साल बाद चुनाव तक इंतज़ार ना किया जाता. मूणत ने कहा कि यह भूमिपूजन भी भूपेश बघेल की दूसरी घोषणाओं की तरह दिखावा ही साबित होगा।

राजेश मूणत ने कहा कि जिस रायपुर शहर को भाजपा सरकार के कार्यकाल में संवारा गया था, उसे कांग्रेस ने खोदापुर बना दिया है.भूपेश बघेल जानते हैं,छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर बह है. रायपुर शहर की जनता भाजपा के साथ है, इसलिए चुनावी स्टंट के लिए घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर की चारो विधानसभाओं में भाजपा की जीत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here