Mbns news रायपुर||कांग्रेस ने जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया , जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समेत कई बड़े नेता पहुंचे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़े काे शॉल, श्रीफल, नागर देकर और बांस की टोपी पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, संघर्ष के बाद कांग्रेस की सरकार बनी और सरकार ने किसान का भरोसा जीता, जनता से किए वादाें को पूरा कर जनता का भरोसा जीता. हम सब मिलकर काम करेंगे और फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, हमारे चुनाव की तैयारी 5 साल पहले शुरू हो चुकी है. भूपेश सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया. आगे भी हम सब मिलकर काम करेंगे. सैलजा ने नारा दिया, भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार।
भरोसे का सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने भूपेश बघेल पर भरोसा किए. जनता ने भूपेश पर भरोसा किया. भूपेश बघेल ने मंत्री मंडल, विधायकों पर भरोसा किए और आगे इस बार फिर से जीत दिलाएंगे और जनता को भरोसा दिलाने यहां आए हैं. महंत ने कहा, इस अंचल ने सदैव कांग्रेस का साथ दिया है. कांग्रेस ने भूपेश बघेल और उसके मंत्रीमंडल पर भरोसा किया. आज यही जनता का भरोसा है. 15 साल के कुशासन के बाद ये भरोसा मिला है।भारी बहुमत से आगे फिर कांग्रेस सरकार बनाएंगे।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, भरोसा शब्द कहा से आया, कांग्रेस ने 15 साल बाद भूपेश की सरकार बनाई, शपथ लेने के बाद से ही वादा निभाना शुरु किए, जिसके कारण प्रदेश की जनता से किए वादों को पूरा करना शुरु कर प्रदेश की जनता का भरोसा जीता।
कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, बीते 15 साल के बाद ऐतिहासिक समर्थन के साथ कांग्रेस की सरकार बनी. 15 साल में भूख, गरीबी, भ्रष्टाचार प्रदेश में चरम पर था. नक्सलियों के नाम पर फर्जी एनकाउंटर, महिलाओं के साथ अत्याचार, लोगों के घर जलाए जाते थे. कांग्रेस सरकार आने के बाद आदिवासियों को उनका हक मिल रहा है. बस्तर विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है. छग में तालमेल के साथ फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।